सम्पूर्ण रामचरितमानस

श्री रामचरितमानस गोस्वामी तुलसीदासजी की वो दिव्य रचना है जो युगों से भारतवर्ष की संस्कृति और समाज को सींच रही है। ईश्वर भक्ति, प्रेम और त्याग की पराकाष्ठा को दर्शाने वाले इस मार्मिक ग्रंथ को प्रत्येक साधक अपने जीवन का सम्बल बना सकता है। आज जब स्वार्थ और अधर्म की खाई में मानवता लुप्त होती दिखाई देती है, ऐसे समय में केवल भगवान श्रीराम का उत्कृष्ट आचरण, श्रीलक्ष्मणजी का सेवा भाव, श्रीसीताजी की निष्ठा, श्रीभरतजी का निष्काम त्याग और श्रीहनुमानजी की अनन्य भक्ति ही हमें एक सुन्दर और धार्मिक जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान कर सकती है
स्वामी अभेदानन्दजी द्वारा प्रस्तुत इन सुन्दर प्रवचनों में लीन होकर हम निश्चित ही स्वयं को अपने आराध्य प्रभु श्रीराम की असीम कृपा में निमग्न पाऐंगे व उनके श्रीचरणों के निकट अनुभव करेंगे। पूज्य स्वामीजी के श्रीमुख से रामचरितमानस के प्रसंगों का रसपान करके हम सभी दुःख, भय, पाप और मानसिक पीड़ाओं से मुक्त हो सकते हैं।

Genre: Devotional

Duration: 18 Talks/54 Hrs

Media: Audio

Series: Chitrakoot 2010

Scroll to top