श्रीमद्भागवत सप्ताह

संसार के भय तथा सभी दुःखों को पूर्णतः समाप्त करने वाले परम ग्रन्थ का नाम है श्रीमद्भागवत पुराण! श्री कृष्ण की वाङ्ग्मयी मूर्ति के रूप में पूजे जाने वाली, रस-माधुर्य से भरी प्रेम की पराकाष्ठा को दर्शाने वाली इस कथा में जो भी साधक निमग्न हो जाएँ, वो वास्तव में कृतकृत्य होकर मृत्यु के भय से मुक्त हो जायेंगे, ऐसा भागवत जी की फलश्रुति में बताया गया है। अनेक जन्मो के पुण्य का फल होता है भागवत सप्ताह का सौभाग्य प्राप्त होना और इस कथा के माध्यम से जीवन का मर्म समझने के लिए एक ऐसे संत की आवश्यकता है जिसका ह्रदय भगवान की भक्ति और संसार से विरक्ति में परिपूर्ण हो। स्वामी अभेदानन्द जी ऐसे ही विलक्षण संत हैं जिनके अद्भुत भागवत प्रवचन से हम अपने आराध्य भगवान के प्रति तीव्र प्रेम और भक्ति में रत हो सकते हैं। श्री कृष्ण की लीला भूमि वृन्दावन धाम में आयोजित किये गए इस भागवत सप्ताह का आनंद भी अनोखा ही है, जिसे आप इस सत्संग में प्राप्त कर सकते हैं। आइये कृष्ण नाम और कृष्ण कथा में डूबकर हम भी सांवरिया के रंग में रंग जाएँ।

Genre: Devotional

Duration:  21 Talks/50 Hrs

Media: Audio/Video

Series: Vrindavan 2019

Scroll to top