'अद्वैत मकरंद'
श्री लक्ष्मीधर कवि द्वारा विरचित ‘अद्वैत मकरंद’ वेदान्त शास्त्र के प्रकरण ग्रन्थों में से एक है। इसमें अद्भुत लाघव और प्रभावशाली युक्तियों से अद्वैत सिद्धांतों का मनन किया गया है। उपनिषदों के पुष्प रुपी मंत्रों के मधु को अद्वैत ब्रह्म के रूप में अद्वैत मकरंद में सरल भाषा में सामान्य साधक के लिए बताया गया है।
स्वामी अभेदानन्दजी ने प्रथम भाग में इस ग्रन्थ के हर श्लोक को बहुत सूक्ष्मता के साथ समझाया है और इन श्लोकों में छिपी हुई आत्मा की पूर्णता के मकरंद (मधु) का वर्णन किया है। इन प्रवचनों को सुनकर हम अपने आत्म स्वरुप को जानने की ओर अग्रसर होते हैं।
Genre: Vedanta
Duration: 7 Talks/9 Hrs
Media: Audio
Series: Pune 2020